Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर छठे दिन भी नोटों की गिनती जारी, अब तक 353.5 करोड़ मिले

कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी अब अपने अंतिम चरण में है. रांची में साहू के घर पर अभी भी नोटों की गिनती जारी है. इसके अलावा और सभी जगहों पर लगभग गिनती पूरी कर ली गई है. अभी तक लगभग 353.5 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है. चूंकि रांची वाले घर पर अभी भी नोट गिने जा रहे है. इसलिए अभी 353.5 करोड़ का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.

स्थानीय बैंकों के मुताबिक स्टेट बैंक के 50 से ज्यादा कर्मचारियों ने 25 से ज्यादा मशीनों का इस्तेमाल करके इन नोटों को गिना. गिनती के दौरान दो बार मशीनें गर्म भी हुई. लिहाजा दो तीन मशीनों को गिनती से हटा दिया गया. जितनी बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है, इनकम टैक्स के अधिकारी भी एक पल को यह देखकर हैरान हैं. इससे पहले 2019 में कानपुर में हुए जीएसटी छापे में 257 करोड़ रुपए मिले थे.