Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत में पैर पसारने लगा कोरोना, सब-वैरिएंट JN1 के 797 नए मामले दर्ज

भारत में सीओवीआईडी ​​-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस भी बढ़कर 4,091 पहुंच गए हैं। 
सुबह आठ बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कोविड से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में दो, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई हैं। 

इससे पहले 19 मई को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। पांच दिसंबर तक कोविड मरीजों में कमी देखी गई थी। लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड की वजह से कोविड के नए मामलों में वद्धि देखी जा रही है।  

कोविड जब पीक पर था उस वक्त रोजाना लाखों लोग संक्रिमत पाए गए। 2020 में कोरोना की शुरुआत से लेकर लगभग चार साल तक देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है और रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।