Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 636 नए मामले दर्ज

भारत में कोविड के 636 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस भी बढ़कर 4,945 पहुंच गए हैं। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कोविड से केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

इससे पहले 19 मई को कोरोना के 865 नए दिन दर्ज किए गए थे। पांच दिसंबर तक कोविड मरीजों में कमी देखी गई थी। लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड की वजह से कोविड के नए मामलों में वद्धि देखी जा रही है। कोविड जब पीक पर था उस वक्त रोजाना लाखों लोग संक्रिमत पाए गए। 2020 में कोरोना की शुरुआत से लेकर लगभग चार साल तक देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है और रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।