Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! कोविड​​​​-19 के 305 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में एक दिन में कोविड​​​​-19 के 305 नए मामले सामने आए। जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 2,439 हो गई है। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मौतें हुई हैं - महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात से एक-एक।

पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की हालात के बाद मामले बढ़ने लगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पांच दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में दर्ज किए गए चरम मामलों का 0.2 फीसदी है।

कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 92 फीसदी लोग होम आइसोलेशन के तहत ठीक हो रहे हैं।