Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मिलिंद देवड़ा पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, पोस्टर पर लिखा ‘मैं गद्दार’

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने वाले मिलिंद देवड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलिंद देवड़ा के पोस्टर के ऊपर गद्दार लिख दिया. मिलिंद देवड़ा ने दो दिन पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू होने से पहले अपना इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना में शामिल होने का एलान कर दिया था.

मंगलवार को मुंबई के दादर स्थित महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की एक तस्वीर का एक बड़ा पोस्टर प्रदेश कार्यालय में लगाया गया है. जिसमें मिलिंद देवड़ा भी उस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी तस्वीर पर गद्दार लिख दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये गद्दार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा है.

तस्वीर पर गद्दार का स्टिकर चिपकाया

महाराष्ट्र प्रदेश के कांग्रेस के मुख्यालय में जो तस्वीर लगी है उसमें मिलिंद देवड़ा की भी एक बड़ी तस्वीर लगी है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर गद्दार लिखा एक स्टिकर चिपका दिया है और नीचे लिखा है- मैं गद्दार. हालांकि मिलिंद देवड़ा की ओर से इस बारे में इस खबर के लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन ये तस्वीर बताती है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर मिलिंद देवड़ा के पाला बदलने को लेकर कितना गुस्सा है.