Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कांग्रेस गरीबी हटाने में विफल रही, बीजेपी सफल रही: जे. पी. नड्डा

कोलकाता: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने में विफल रही है। लेकिन बीजेपी देश में इसकी दर में सुधारने में सफल रही। जे. पी. नड्डा ने कहा कि नेताओं की गरीबी दूर हुई। लेकिन देश की गरीबी नहीं दूर हुई।

जे. पी. नड्डा ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने गरीबी को हटाओ, गरीबी को हटाओ। इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी ये कहते थे गरीबी हटाओ। उन लोगों की गरीबी हट गई उन लोगों की गरीबी हट गई लेकिन देश की गरीबी नहीं हटी। नेताओं की गरीबी चली गई लेकिन देश की गरीबी नहीं गई। लेकिन आपको ये जानकर ख़शी होगी 13 करोड़ 50 लाख लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आ चुके हैं बढ़ चुके हैं। 22 प्रतिशत जो गरीबी थी वो अब 10 प्रतिशत से भी कम हो गई। अत्यधिक गरीबी एक प्रतिशत से कम है यानी लगभग खत्म हो गई है।"

जे. पी. नड्डा ने कहा, "22 प्रतिशत अब 10 प्रतिशत से भी कम हो गया है। अत्यधिक गरीबी एक प्रतिशत से भी कम है। इसका मतलब है कि ये लगभग गायब हो गई है।"

जे. पी. नड्डा ने रविवार को कोलकाता में राज्य के पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और उनसे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा। बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और सांसद शामिल हुए।

उन्होंने सुबह अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोकसभा चुनाव से पहले संगठन का जायजा लेने के लिए जे. पी. नड्डा तीन दिनों के दौरे पर शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे।

2024 के चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।  2019 में बीजेपी ने राज्य की 42 में से 18 सीट जीती थीं।