Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस BJP-RSS पर हमलावर

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि नफरत की आंधी में सच्चाई और सद्भाव की लौ को बुझने न दिया जाए. पार्टी ने यह भी कहा कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें भारत के विचार को परिभाषित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी के एक विचार का हवाला देते हुए कहा कि हमारा दुश्मन डर है. हमें लगता है कि यह नफरत है लेकिन यह डर है. शहीद दिवस पर अपने राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को अपना सम्मान देते हैं. हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए जो ‘संभव’ और ‘सर्वोदय’ (सभी की प्रगति) पर आधारित उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता वाले भारत की रक्षा के लिए सब कुछ करना होगा और लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा भी सुनिश्चित करना होगा.