Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन

देखिए ये हम सबके लिए खासकर महिलाओं के लिए एतिहासिक पल है और ये हम सब के लिए खुशी का पल है और मैं ये सिर्फ ये कहूंगी कि हम लोगों ने अमेंडमेंट किया था कि कम से कम ओबीसी महिलाओं का प्रावधान हो और 2024 में ही लागू हो लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि परिसीमन और जनगणना के बाद 2029 में पूरे विश्वास के साथ जो हम लोगों ने पास किया है उसी तरह 2029 में हमारे जो महिलाओं की संख्या है 33% रिजर्वेशन के साथ इस सदन में बैठेगी यही उम्मीद लेकर हम लोग जा रहे हैं।" 


कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक की सराहना की और इसे महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पल और महिलाओं के लिए खुशी का दिन है। हमने संशोधन किया कि ओबीसी महिलाओं को इसमें आरक्षण मिले और बिल 2024 में लागू हो, लेकिन हमें उम्मीद है कि जनगणना और परिसीमन प्रक्रिया के बाद बिल 2029 में लागू होगा और हमें सदन में 33% आरक्षण मिलेगा।