Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई: प्रधानमंत्री को मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए

नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। इससे पहले मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मणिपुर के हालात पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कमेटी बनाए जाने से साफ है कि मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार वहां हिंसा रोकने में नाकाम रही है।

गौरव गोगोई ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर मुद्दे पर संज्ञान लिया है और हिंसा की जांच करने के लिए कमेटी बनाई है। इससे पता चलता है कि राज्य और केंद्र सरकार मणिपुर में विफल रही है। प्रधानमंत्री को, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने का निर्देश देना चाहिए। साथ ही गृह मंत्री से भी कुछ गंभीर सवाल करने चाहिए।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि सरकार 11 अगस्त को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। 

संसद का मानसून सत्र 11  अगस्त तक ही चलेगा। अविश्वास प्रस्ताव पर आठ से 10 अगस्त तक लोकसभा में चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोले के लिए मजबूर होना पड़े,   इसलिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।

दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में बहस के दौरान अमित शाह ने कहा कि उन्होंने सभापति को लिखा है कि वे मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं।