Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ईडी पर साधा निशाना, इडियट की तरह काम कर रही है

 कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केंद्र सरकार के निर्देश पर लोगों और कोर्ट को गुमराह करने का काम कर रहा है। जिस दौरान चौधरी ने कहा, "कोई निर्देश दिए गए होंगे कि भाई ज्यादा रफ्तार न लगाओ। कोर्ट को गुमराह करो, लोगों को गुमराह करो, क्योंकि हमें और भी सारे मकसद हैं पूरा करना चाहिए। ये केंद्र की जो सरकार, ये सरकार की अपनी कोई अंदर की राज है, जिसके चलते ईडी एक इडियट की तरह काम कर रही है।"

उनका इशारा पार्टी के डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी सहित कई तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच पर था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले शुक्रवार को ईडी को निर्देश दिया कि वो पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरियों में घोटाले की जांच के सिलसिले में वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई कठोर कदम न उठाए।