Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जाति का कॉम्बिनेशन, नए-पुराने चेहरे का संतुलन छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मेगा प्लान

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के दस दिन बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी कैबिनेट का गठन करने जा रहे हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को किया जाएगा. नौ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों को मौका देकर संतुलन बनाने की कोशिश की है. मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण साधने और क्षेत्रीय बैलेंस बनाने की पूरी कोशिश बीजेपी नेतृत्व ने की है ताकि 2024 में जीत का फॉर्मूला दोहरा सके.

राजभवन में बीजेपी के सभी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित भी कर दिए जाएंगे. सीएम और दो डिप्टी सीएम पहले ही शपथ ले चुके हैं और अब 9 विधायकों के मंत्री पद के शपथ लेने के बाद 12 सदस्यीय कैबिनेट हो जाएगी.