Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दुनिया की दिग्गज कंपनी एशियन पेंटस के को-फाउंर ने 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


आज एक साथ दो बड़ी हस्तियां  दुनिया को अलविदा कह गई। पहले सुबह खबर आई कि कृषि जनक का निधन हो गया तो वहीं इसी कड़ी में दूसरी  बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जिसमें बताया रहा है कि चर्चित ब्रांड एशियन पेंट्स के को- फाउंडर नहीं रहे। दुनिया की दिग्गज कंपनी के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी का गुरूवार यानी 28 सितंबर को निधन हो गया। जो इस कंपनी में एक अहम भूमिका के पद पर कार्य रत रहे। एशियन पेंट भारत ही  नहीं  ब्लकि दुनिया के पूर  16 देशों में प्यापक रूप से कार्यरत है। 

 आपको बता दें कि अश्विन सूर्यकांत दानी को  इस  दुनिया की दिग्गज कंपनी का हिस्सा बनने का उनके विरासत पर ये मौका मिला था। क्यों कि दानी के पिता और उनके साथियों की य़ोजना के तहत ही इस कपंनी का गठन हुआ था।  यानी की इस कंपनी की स्थापना इनके पिता उनके तीन अन्य लोगों ने मिलकर की थी जो कि ये आपस में  घनिष्ठ मित्र थे। अगर  अश्विन दानी की शुरूआती पढाई की बात करें तो इनकी पढाई मुबंई से ही हुई और फिर ग्रैजुएशन तक का सफर इन्होंने  यही तक तय किया। और फिर ग्रैजुएशन कंपलीट करने के बाद  अपने करियर  के दौर में केमिकल इंजीनियर में मास्टर की डिग्राी  हासिल करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर रूख किया। 
 

जानकारी के  लिए आपको ये  वहीं बता दें कि इनके करियर में सबसे पहले एक डेट्रॉइ़ड में केमिस्ट के रूप में काम किया यही से इन्होंने अपने मंजिल की पहली सिढी पर कदम रखा था। जिसके बाद इस कदम के आगे के रास्ते खुले और फिर अगली सिढी पर कदम  रखा  और साल 1968 में वह अपने पारिवारिक यानी की पिता के व्यवसाय से एशियन पेंटस  में शामिल हुए थे।