Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को बांटे स्मार्टफोन

Indira Gandhi Smartphone Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे। बिड़ला सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "हमने महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ये योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी।"

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस योजना के पहले चरण में विधवाओं और एकल महिला पेंशन लेने वालों के अलावा जिन परिवारों में लड़कियां हैं, उनको चुना गया है।  

लाभार्थियों को अपने पसंदीदा स्मार्टफोन चुनने की स्वतंत्रता होगी और राज्य सरकार की तरफ से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 6,800 रुपये जमा किए जाएंगे।  

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "मुझे खुशी है कि आज हमने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। 1,35,00,000 महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पहले चरण में आज 40 लाख स्मार्टफोन बांटने की शुरुआत हो चुकी है।"