Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फिर मच गया मणिपुर में बवाल, भीड़ ने SP ऑफिस में घुसकर गाड़ियों को लगाई आग

मई महीने में मणिपुर में जो हिंसा शुरू हुई, वह रह-रह के सुलग उठती है. राज्य में पूरी तरह शांति अब तक बहाल नहीं हो सकी है. ताजा घटना है मणिपुर के चुराचांदपुर का. यहां गुरुवार की रात को हिंसा तब भड़क उठी जब भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उपायुक्त (डीसी) कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर गाड़ियों को आग लगा दी. न सिर्फ भीड़ ने आग लगाई बल्कि तोड़फोड़ भी की.

ये घटना ऐसे समय में हुई जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने की बात हुई. आखिरकार उस हेड कांस्टेबल को वीडियो के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सुर्वे के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है.