Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कर्नाटक में सूखे की स्थिति पर केंद्र सरकार गंभीर, उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

कर्नाटक में सूखे की स्थिति पर केंद्र सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। सूखे की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 दिसंबर को उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने सूखे की स्थिति को लेकर अपनी हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को अवगत कराया था। सीएम ने कहा कि उन्होंने पीएम और गृह मंत्री से सूखे से निपटने के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ-साथ मैं अमित शाह से भी मिला। वह उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं। ये निर्णय उस समिति द्वारा ही लिए जाते हैं। मैंने महादायी, मेकेदातु और ऊपरी भद्रा परियोजनाओं के बारे में भी उनसे चर्चा की।