Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP नेताओं को जिंदा दफनाने के लिए CPM ने खोदे गड्ढे

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का वक्त है लेकिन अभी से ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. नेताओं की ओर से विपक्षी पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी जारी है. इस बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य की विपक्षी पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) पर बड़ा हमला करते हुए हए कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिंदा दफनाने के लिए जमीन पर गड्ढे तक खोद रखे थे.

सीएम माणिक साहा ने प्रदेश के खोवाई जिले में बाजार कॉलोनी में एक कार्यक्रम में कहा कि वामपंथी लोगों की साजिश नाकाम हो गई क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल के अंतराल के बाद फिर से यहां पर चुनाव जीत लिया. त्रिपुरा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे और बीजेपी ने लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल की थी.

हमें खुफिया जानकारी मिली थीः CM साहा

सीपीएम पर बड़ा हमला करते हुए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, ” हमें इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि बीजेपी के चुनिंदा नेताओं की हत्या के लिए कई जगहों पर कब्र खोदी गई हैं और उन्हें जिंदा दफनाने की योजना बनाई गई थी, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वे फरवरी 2023 में चुनाव जीतने जा रहे हैं. लेकिन यहां के लोगों ने उनकी इस योजना को नाकाम कर दिया क्योंकि बीजेपी ने चुनावी लड़ाई जीत ली