Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई हादसे की शिकार, 7 की मौत 19 घायल

Nepal Road Accident: नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में गुरुवार (24 अगस्त) को हुए एक सड़क दुर्घटना में 6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत हो गई और 19 घायल हो गए. इस बात की जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है.
 
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास हुए बस दुर्घटना में मारे गए सभी सात लोगों की पहचान भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें अधिकांश भारत के लोग थे.

मरने वाले लोगों में राजस्थान के लोग शामिल
काठमांडू से जनकपुर जाने वाली तीर्थयात्रियों से भरी बस आज सुबह 2:00 बजे हादसे का शिकार हो गई. डीपीओ के पुलिस अधीक्षक सीताराम रिजाल के अनुसार बस में कुल 26 यात्री सवार थे. इस हादसे में 17 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनको हेटौडा हॉस्पिटल, हेटौडा स्थित सांचो हॉस्पिटल, चुरेहिल हॉस्पिटल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज भरतपुर में इलाज कराया जा रहा है. बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी. हादसे में तीन नेपाली सहित 14 भारतीय नागरिक घायल हो गए हैं. वे काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे.

मकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय ने घटना में मारे गए लोगों की पहचान कर ली है. इनमें  41 वर्षीय बिजय लाल पंडित, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह, 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी और 67 वर्षीय  बैजंती देवी शामिल है. ये सारे लोग भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले थे.