Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बड़ी एसयूवी तो इस शहर में हो सकती है मुश्किल

प्रदुषण की समस्या दुनिया भर के लिए मुसीबत बनती जा रही है न केवल दिल्ली बल्कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो इस समस्या से छुटकारा पाने की कोशिश में लगे हैं. इसी तरह फ्रांस की राजधानी पेरिस भी प्रदुषण और वाहनों की भारी संख्या से जूझ रहा है. इसी के चलते पेरिस के मेयर ने एक बड़ा कदम उठाया है.

पेरिस के मेयर ने शहर में चलने वाली भारी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स यानी SUV गाड़ियों पर मोटी पार्किंग फीस वसूलने की योजना बनाई है. इसके लिए उन्होंने जनता से वोट करने को कहा है. ऐसा नहीं है कि, SUVs गाड़ियों की पहले पार्किंग फीस कम थी इससे पहले भी यहां पर बड़ी गाड़ियों के लिए फीस वसूली जा रही थी. लेकिन इसे और बढ़ाने की योजना बन रही है. मेयर ऐनी हिडाल्गो ने कहा था कि मतदाताओं से 4 फरवरी को पूछा जाएगा कि क्या शहर में आने वाली SUV की पार्किंग फीस में बहुत महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की जाए. इसी सिलसिले में 4 तारीख को वोटिंग हुई.