Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिशन-50, BJP का प्लान जमीन पर उतारने में जुटे PM मोदी

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने की जुगत में है तो कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘विजयरथ’ को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी मिशन-साउथ का मोर्चा संभाल लिया है, क्योंकि बीजेपी के लिए दक्षिण का किला भेदना हमेशा से चुनौती रहा है. कर्नाटक की सत्ता हाथ से फिसल जाने और तेलंगाना में मिली मात के बाद दक्षिण की राजनीतिक लड़ाई इतनी आसान नहीं लग रही है. इसलिए नरेंद्र मोदी ने तबड़तोड़ साउथ के दौरे शुरू कर दिए है. पीएम कल मंगलवार को दो दिवसीय दौर पर केरल और आंध्र प्रदेश जा रहे हैं, 2 हफ्ते के अंदर यह उनका दूसरा दक्षिण दौरा है. इससे पहले तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करके बीजेपी के समीकरण को दुरुस्त करने की दांव चल चुके हैं.