Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नए साल में इन बातों पर जरूर करें अम्ल, नहीं होगी पैसों की कमी

2024 शुरू हो चुका है आपने भी इस साल को बेहतर बनाने के लिए खुद से कई वादे किए होंगे. अगर फाइनेंशियली स्ट्रांग बनना है तो चलिए जानते हैं कि किन बातों पर अमल करना जरूरी है.

शॉपिंग करें जरा सोच-समझकर

आप उन लोगों में से हैं जो शॉपिंग के नाम से ही खुश हो जाते हैं और बाजार में जाते ही या फिर ऑनलाइन कुछ देखते ही झट से खरीद लेते हैं या फिर ओवर शॉपिंग कर लेते हैं तो इस बात का संकल्प लीजिए कि 2024 में अपनी इस आदत को बाय-बाय कह देंगे और सोच-समझकर खर्च करेंगे. इससे आप कुछ पैसे बचा पाएंगे.

निवेश करना है जरूरी

पैसों को कमाकर अपने पास इकट्ठा करके रखना एक बात है और उसे बढ़ाना दूसरी बात है. फाइनेंशियली मजबूत होना है और जमा पूंजी में बढ़ोत्तरी करनी है तो इस साल खुद से ये वादा करें कि कहीं न कहीं अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना है, जिससे फायदा मिलने की संभावना हो. इससे कुछ सालों में आपके पास काफी फंड होगा.

सीखें नई स्किल

फाइनेंशियली मजबूत होना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपको एक से ज्यादा तरीके आते हो जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. इसलिए अपने काम से हटकर कोई ऐसी नई स्किल जरूर सीखें जिससे आपको पार्ट टाइम फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके.