Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

देहरादून की सेंट्रल ब्रेल प्रेस में दृष्टिबाधितों के लिए छप रहे ब्रेल लिपि में बेलेट पेपर

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित एक सेंट्रल ब्रेल प्रेस है यहां पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में किताबें छापी जाती हैं साथ ही कई अन्य प्रकार की किताबें भी छापी जाती हैं। इनमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकें, पत्रिकाएं और धार्मिक ग्रंथ शामिल हैं। इस प्रेस की स्थापना भारत सरकार ने 1951 में की थी। 

सेंट्रल ब्रेल प्रेस चुनाव के लिए ब्रेल लिपि में बैलेट पेपर भी छापता है। इस प्रेस में छपे मतपत्र नेत्रहीन मतदाताओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कोई भी दृष्टिबाधित वोटर इन खास बेलेट पेपर के जरिए चुनवा के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है। देहरादून स्थित ब्रेल प्रेस फिलहाल में छह राज्यों के लिए स्पेशल बैलेट पेपर छापता है।