Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM की चर्चा के बीच आया बाबा बालकनाथ का बयान

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद से ही बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री की रेस में हैं. उन्होंने संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद चर्चा और तेज हो गई कि पार्टी उन्हें प्रदेश की कमान सौंप सकती है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है. इन तमाम चर्चाओं के बीच बाबा बालकनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. उनके इस बयान के बाद क्या ये माना जाए कि बाबा बालकनाथ अब सीएम की रेस में नहीं हैं.

बाबा बालकनाथ ने लिखा, पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बनाकर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है. बता दें कि बाबा बालकनाथ अलवर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.