Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीपीएससी अध्यक्ष ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में की ये बड़ी घोषणा

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक अहम घोषणा की है। इसके अनुसार, सेकेंड फेज टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ताजा टाइमटेबल के मुताबिक, 14,15 और 16 दिसंबर को निर्धारित बिहार TRE2.0 भर्ती परीक्षा अब 7,14 और 15 दिसंबर को कंडक्ट कराई जाएगी। अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी है। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। इस टाइमटेबल में बताया गया था कि एग्जाम 7 से 16 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगा। बता दें कि पहले दिन यानी कि 7 दिसंबर, 2023 को पिछड़ा वर्क एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग- 9- 10 और सेकेंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग- 6- 10 के लिए संगीत/ कला परीक्षा का आयोजन होना है।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अब जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में एग्जाम हॉल टिकट जारी कर दिए जाएं। हालांकि, अभी इस संबंध में आयोग की ओर कोई तारीख तो नहीं की गई है लेकिन परीक्षा 7 दिसंबर, 2023 को निर्धारित है।