Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पश्चिम UP से BJP तय करेगी 400+ का टारगेट, शाह-योगी ने बनाया खास प्लान

मुरादाबाद यानी कि वेस्टर्न यूपी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश करेगा, वही पूरा यूपी करेगा. मतलब, अगर बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटर्स को समझाने में कामयाब रही तो फिर मिशन 80 अचीव हो सकता है. पहले चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें 2019 के चुनाव में बीजेपी पांच सीटों पर हार गई थी. केवल मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत में ही बीजेपी जीती थी. समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर की सीट पर कब्जा किया तो सहारनपुर, बिजनौर और नगीना में बीएसपी के उम्मीदवार जीते थे. बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुल 27 सीटें हैं. इनमें पिछले चुनाव में बीजेपी ने 19 पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.