Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बीजेपी ने सेट किया एजेंडा, जेपी नड्डा ने दिए ये निर्देश

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश इकाइयों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने 22 जनवरी को दीप जलाने और दिवाली मनाने के साथ-साथ 9 दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है. नड्डा ने पत्र जारी कर इस एजेंडे पर काम करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाने एवं दीपावली मनाएं. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. वहीं, पार्टी के द्वारा सभी तीर्थ क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता का अभियान चलाया जाय. मंदिर एवं पूजा स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं. इसमें झाड़ू लगाना, प्लास्टिक चुगना, डस्टविन रखना, चूना मिट्टी का उपयोग करना है