Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हेमंत सोरेन का पता बताने वाले को 11 हजार का इनाम देंगे बीजेपी नेता

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं, वो कहां हैं , किस हाल में है किसी वो भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ ही वहां की जनता को भी सीएम सोरेन का इंतजार है. उनका पता लगाने वाले के लिए बाकाएदा इनाम देने की भी घोषणा की गई है.ये घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की है.

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने झारखंड की जनता से सीएम सोरेन को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के डर से कहीं लापता हो गए हैं. पिछले करीब चालीस घंटों से उनका कुछ अता पता नहीं. सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं.