Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

‘मिशन 2024’ में जुटी BJP, 2 दिन की बैठक में लिखी जाएगी कमल खिलाने की पटकथा

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही बीजेपी मिशन-2024 की तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें देशभर के सभी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और सभी मोर्चा के अध्यक्ष शिरकत करेंगे. इस बैठक के बाद संगठन महामंत्रियों के साथ मीटिंग होगी. इस दौरान ‘विकसित भारत संकल्प अभियान’ की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में 325 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने की रूपरेखा बनाई जाएगी, ताकि देश में सत्ता की हैट्रिक लगाकर बीजेपी इतिहास रच सके.

माना जा रहा है कि बीजेपी की बैठक में 2024 के चुनावी अभियान को धार देने की रणनीति बनाई जाएगी और प्रदेश संगठन के नेताओं को टास्क दिया जाएगा. बीजेपी ने 2024 में 325 प्लस सीटों का टारगेट रखा है, जिसे हासिल करने के लिए दो दिन ही बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई है. बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि इसमें लोकसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प अभियान, सभी मोर्चों के कार्य, विधानसभा चुनाव समीक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे.