Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कांग्रेस की सोच का जवाब देंगी देश की महिलाएं: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी उनकी पार्टी की 
की सोच दिखाती है। 

मनोज तिवारी ने श्रीनेत की टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कांग्रेस की ऐसी सोच का देश की महिलाएं और देश के लोग जवाब देंगे।

श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया।

किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। 

सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कड़ा रूख अपनाया है। एनसीडब्ल्यू ने इस सिलसिले में चुनाव आयोग को पत्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की 
है।