Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अमरावती सीट पर पहली बार खुद को आजमाएगी BJP, कांग्रेस का दावा- एकतरफा होगा चुनाव

Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिले की छह विधानसभा सीटें शामिल हैं। मौजूदा सांसद नवनीत राणा ने कांग्रेस और टूटने से पहले की एनसीपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। नवनीत राणा इस बार महायुति की बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी हैं। वहीं कांग्रेस ने बलवंत बसवंत वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है। वे दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

बीजेपी इस लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रही है। उसे भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए विकास के कामों पर वोटर अपना भरोसा जताएंगे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े भी अमरावती लोकसभा सीट पर अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। उनके मुताबिक मुकाबला एकतरफा होगा।

अमरावती सीट पर इस आम चुनाव से पहले तक बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत टूटने से पहले की शिवसेना अपना उम्मीदवार मैदान पर उतारती थी। इलाके के कुछ वोटरों को इस बात की खुशी है कि आखिरकार वे बीजेपी को सीधे वोट दे पाएंगे। वहीं कुछ वोटरों का मानना है कि बेरोजगारी जैसे मुद्दों की वजह से फायदा कांग्रेस को मिलेगा।

जिला प्रशासन ने बिना किसी रूकावट के सही तरीके से वोटिंग कराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजामों के साथ तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में होंगे। अमरावती में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।