Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुस्लिम बहुल सीटें जीतने का बीजेपी का चौपाल प्लान, मोदी भाईजान मिशन होगा कामयाब

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे हासिल करने के लिए उसने एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिए बीजेपी एक के बाद एक रणनीति अपना रही है. पसमांदा दांव और शुक्रिया मोदी भाईजान के बाद अब बीजेपी ‘कौम की बात-कौम के साथ’ चौपाल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने का प्लान बनाया है जिससे कि 2024 में प्रदेश के सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज की जा सके.

बीजेपी का यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा 10 फरवरी से मुस्लिम ग्रामीण इलाकों में ‘कौम की बात कौम के साथ’ नाम से चौपाल अभियान की शुरुआत शुरू कर रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासिल अली ने बताया कि मोर्चा, मुस्लिम समुदाय को बीजेपी से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है. मुस्लिम महिलाओं के बीच शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम के बाद अब ग्रामीण इलाके में कौमी चौपाल शुरू कर रहे हैं, जिसका आगाज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के कसरेवा गांव से होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश के चार हजार से ज्यादा गांव में ‘कौम की बात कौम के साथ’ नाम से चौपाल लगाए जाएंगे. कौमी चौपाल के जरिए लोगों को केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार द्वारा मुस्लिमों के लिए किए जा रहे कामों से वाकिफ कराया जाएगा.