Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

असम सरकार ने चाय बागान श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया, बारपेटा जिले का होगा विभाजन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने सोमवार को चाय बागान श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी 18 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक अक्टूबर से ब्रह्मपुत्र और बराक दोनों घाटियों में मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

ब्रह्मपुत्र घाटी में एक अक्टूबर से दैनिक मजदूरी 232 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है। बराक घाटी में श्रमिकों को 210 रुपये के बजाय 228 रुपये मिलेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार ने आने वाली दुर्गा पूजा के लिए उद्यान प्रबंधन को 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने ये भी ऐलान किया कि मौजूदा बारपेटा जिले को विभाजित करके बजाली जिला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "फिलहाल 11 अक्टूबर से मौजूदा बाजली निर्वाचन क्षेत्र के साथ जिले का गठन किया जाएगा। बाद में कैबिनेट उप-समिति के सुझावों के अनुसार परिसीमन किया जाएगा।"

बैठक में एक और फैसले पर मुहर लगाई गई है जिसमें सरकारी स्कूलों में कक्षा सात से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी।