Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अशनीर और उनकी पत्नी आज पुलिस के सामने होंगे पेश, धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच

भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को जांच के सिलसिले में 21 नवंबर को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित EOW के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

इससे पहले गुरुवार को अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया था। ये दोनों न्यूयॉर्क जा रहे थे। इन खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी किया है।

EOW ने मई में भारतपे की शिकायत के बाद 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर ग्रोवर, उनकी पत्नी और फैमिली मेंबर दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी।