Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

1990 की यात्रा के लिए लालकृष्ण आडवाणी के 'रथ' के आर्किटेक्ट: 500 सालों की प्रतिज्ञा हो रही पूरी

मुंबई के चेंबुर के रहने वाले प्रकाश नलावड़े ने साल 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के लिए रथ को बनाया था। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बे भी बहुत खुश हैं उनका कहना है कि 500 साल पहले की प्रतिज्ञा और संघर्ष अब जाकर पूरी हो रहा है। ये बहुत गर्व की बात है।

उन्हें अच्छी तरह याद है कि कैसे उन्हें आडवाणी के 'रथ' को बनाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा, "यात्रा से कुछ दिन पहले बीजेपी नेता प्रमोद महाजन ने मुझसे रथ बनाने के लिए संपर्क किया था। कला निर्देशक शांति देव भी उनके साथ आए थे और उन्होंने मुझे रथ बनाने के लिए कहा था। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कभी रथ नहीं बनाया है। शांति जी ने मुझसे कहा कि फिक्र नहीं करना, उन्होंने कहा कि वे मुझे ऱथ के डिज़ाइन का स्केच बनाकर देंगे।