Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सभी आरोपियों को बैठाया आमने-सामने, घटना का सीक्वेंस जानना चाहती है पुलिस

संसद में घुसपैठ को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की है. सभी 6 आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिट पर रखा गया था. बुधवार को आमने सामने करवाने के लिए एनएफसी ले जाकर कनफ्रॉन्ट किया गया. इसका मकसद यही है कि दिल्ली पुलिस पूरी घटना का सीक्वेंस जानना चाहती है और इनके बयान आपस में मेल खाते है या नहीं. यह जानना चाहती है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 6 में से 4 आरोपियों को आज दोबारा कोर्ट में पेश करेगी. स्पेशल सेल दोबारा रिमांड मांग सकती है.

संसद में सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार एक्शन में है. स्पेशल सेल सभी आरोपियों से लगातार गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस इन सभी आरोपियों से इनके इरादे, इनके मकसद और इनके बैकग्राउंड को लेकर पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खातों की जांच के लिए पेटीएम और गूगल पे से संपर्क किया था. सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालने के लिए मेटा से भी संपर्क किया था.