Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अलर्ट! अपनी IRCTC ID से बुक किया दूसरे का टिकट तो जाना पड़ सकता है जेल

आप में से ज्यादातर लोग अपने IRCTC अकाउंट से दूसरों की ट्रेन की टिकट बुक कर देते हैं. बता दें कि आपकी ये हरकत आपको काफी नुकसान करा सकती है. फिर चाहे आप किसी दूसरे शख्स की मदद कर रहे हैं लेकिन आपकी ये मदद आप पर भारी पड़ सकती है. इससे आपको 3 साल के लिए जेल की सजा भी हो सकती है और 10000 हजार रुपये का फाइन भी भरना पड़ सकता है. यहां जानें कि आखिर आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग को लेकर क्या रूल्स हैं. आप अपनी आईडी से किन लोगों की टिकट बुक कर सकते हैं. किन लोगों की टिकट बुक करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

पर्सनल आईडी से दूसरों के लिए टिकट बुक करना आप पर भारी पड़ सकता है. दरअसल सेक्शन 143 के तहत ट्रेन की टिकट केवल वो शख्स बुक कर सकता है जिसे ऑफिशियली अपॉइंट किया गया होता है. केवल यही लोग अपनी आईडी से दूसरों की टिकट बुक कर सकते हैं.

नॉर्मल शख्स अपनी पर्सनल आईडी से केवल अपने बल्ड रिलेशन और सेम सरनेम वाले लोगों की ही टिकट बुक कर सकता है. अगर इसके अलावा किसी दोस्त या किसी दूसरे की टिकट बुक करता है तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना या 3 साल की जेल हो सकती है. कई मामलों में ये दोनों सजा बी मिल सकती हैं.