Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

राहुल-सोनिया पर अकबरूद्दीन का तीखा हमला, बोले- मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने नहीं टिक पाओगे

राहुल गांधी के AIMIM प्रमुख और उनकी पार्टी के खिलाफ बयान के बाद AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरूद्दीन ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल-सोनिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे. 

दरअसल, चंद्रयुगुट्टा में एक कल्याण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान AIMIM विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस को लेकर कहा, मजलिस पे इल्जाम लगाने वालो, तुम्हारे आका, तुम्हारी अम्मी ने एक भी इमारत बनवाई, क्या किसी गांधी ने बनावई? या मोदी ने बनवाई. सिर्फ ओवैसी ने ऐसी इमारत बनवाई. 

आगे बोलते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, कि हमसे पूछते हो कि ओवैसी कहां से आए है! अरे मैं तुमसे पूछना चाहता हूं अंग्रजो के गुलामों, कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई. तुम्हारे पास अपना कुछ नहीं है. इनके पास सब कुछ इटली वालो का है, रोम वालों का है बस. इनके पास अपना कुछ नहीं है, सब कुछ बाहर से लाते हैं यो लोग. ये बाहरवालों पर मोहताज है, जबकि हमारी मोहताजी अल्लाह  पर है. 

गौरतलब है कि इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चेतावनी दी थी. ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी में दम है तो वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस सिर्फ बातें बनाना जानती है, काम कुछ करती नहीं है. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं, मैं तैयार हूं.

कहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल ये पूरा विवाद तेलंगाना में राहुल गांधी के भाषण से शुरू हुआ था. जब उन्होंने कहा था कि उनकी विचारधारा नफरत वाली है. राहुल गांधी ने रैली में आक्रामक होते हुए कहा था कि ओवैसी और बीजेपी की नफरत की विचारधारा को साझा करते हैं. उन्होंने बीजेपी और ओवैसी को एक जैसी विचारधारा का बताया था, कहा था कि इन दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है. कांगेस अध्यक्ष का AIMIM प्रमुख पर पहला तीखा हमला था.