Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

2016 में 29 लोगों के साथ लापता हुआ था वायुसेना का विमान

अब जानकारी आई है कि एएन-32 एयरक्राफ्ट का मलबा चेन्नई के समुद्री तट से 310 किलोमीटर दूर मिला है. मलबे को लेकर यह जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियन टेक्नोलॉजी यानी एनआईओटी के निदेशक डॉ. जीए रामदास ने दी है. डॉक्टर रामदास ने यह भी बताया है कि किस तरह ये कंफर्म हुआ कि मिला मलबा एएन-32 एयरक्राफ्ट का ही है.

ये साल 2016 की बात है. तब बंगाल की खाड़ी के ऊपर से भारतीय वायु सेना का एएन-32 विमान लापता हो गया था. इस विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर के-2743 था. एयरक्राप्ट 29 लोगों के साथ लापता हुआ था. बहुत कोशिशें हुई लेकिन उसका मलबा नहीं ही मिल सका. मगर कोशिशें जारी रहीं.