Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 187 स्थानों से हटवाए

आगरा कमिश्नरेट मे सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने आगरा कमिश्नरेट में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकरों को हटवाया। पुलिस द्वारा यह अभियान विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

कमिश्नरेट में पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार और सोमवार को चलाए अभियान के तहत पुलिस ने धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे 405 लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को किया गया चेक।

इसमें 94 लाउड स्पीकर मानक के विपरीत पाए गए। 70 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को पुलिस ने मानकों के अनुरूप कराया। पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 178 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं।