Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुब्रत रॉय के निधन के बाद सहारा पर आया SEBI का बयान, जानें क्या बोली माधबी पुरी बुच

सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने गुरुवार को कहा कि समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी पूंजी बाजार नियामक के लिए सहारा मामले की जांच जारी रहेगी। सुब्रत रॉय का 75 साल की आयु में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया।

फिक्की के एक कार्यक्रम से सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेबी के लिए ये मामला एक इकाई से जुड़ा है और ये जारी रहेगा चाहे कोई व्यक्ति जीवित हो या नहीं।

ये बताया गया कि निवेशकों को केवल 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है जबकि सहारा समूह को निवेशकों को आगे रिफंड के लिए सेबी के पास 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करने के लिए कहा गया था। सहारा समूह पर पोंजी स्कीम चलाने समेत कई आरोप लगे हैं।