Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बैंक की कुर्की नोटिस आने के बाद किसान ने उठाया बड़ा कदम, घर में लटका मिला शव

उत्तरी केरल जिले के कोलाक्कड़ में सोमवार की सुबह एक 73 वर्षीय डेयरी किसान का शव उसके आवास पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस को संदेह है कि बैंक ने उन्हें कुर्की नोटिस भेजा था, जिसके कारण दबाव में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा।

कोलक्कड़ डायरी कोऑपरेटिव के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे अल्बर्ट ने अपनी संपत्ति गिरवी रखकर केरल बैंक की पेरावूर शाखा से दो लाख रुपये उधार लिए थे। बैंक ने पुनर्भुगतान में चूक को देखते हुए, हाल ही में उन्हें कुर्की नोटिस भेजा था, जिसकी मंगलवार के लिए पुनर्भुगतान की समय सीमा तय की गई थी।

सूत्रों ने कहा कि अल्बर्ट ने रविवार को कुदुम्बश्री (केरल सरकार के तहत एक पूर्ण महिला नेटवर्क) से वित्तीय सहायता मांगी थी, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे। उन्होंने कहा कि कम समय सीमा और वित्तीय दबाव के कारण प्रतीत होता है कि उन्होंने यह चरम कदम उठाया होगा।