Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिधूड़ी पर एक्शन हो…प्लेकार्ड लेकर पहुंचे दानिश अली

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई. सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. बसपा सांसद दानिश अली सदन में प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, जिसका सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध किया. स्पीकर ओम बिरला भी काफी नाराज दिखे. हंगामा बढ़ते देख उन्होंने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. बसपा सांसद दानिश अली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने संसद परिसर में धरना भी दिया.

बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने सितंबर में संसद के विशेष सत्र में दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी. दानिश अली समेत विपक्षी सांसद रमेश बिधूड़ी पर एक्शन की मांग कर रहे हैं. दानिश अली जो प्लेकार्ड लेकर पहुंचे उसपर लिखा था कि सांसद का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन हो. लोकतंत्र को बचाओ.