Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सारी बातें मानी… आपके हिसाब से टिकट बांटे, फिर क्यों हारी कांग्रेस

पांचों विथानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत सवालों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को इन तीन राज्यों में बीजेपी से करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस अब इस हार पर समीक्षा बैठक कर रही है. शनिवार को राजस्थान की हार पर कांग्रेस ने समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई कड़े सवाल किये गये.

राजस्थान की समीक्षा बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत से सवाल पूछा कि चुनाव में सब कुछ आपके कहने के मुताबिक हुआ, इसके बावजूद पार्टी क्यों हारी. आलाकमान ने पूछा कि पहले 50 फीसदी टिकट काटे जाने का प्लान था, लेकिन आपके कहने पर केवल 20-25 फीसदी ही टिकट काटे गये. इसके बावजूद वे क्यों हारे?

क्या हुआ अशोक गहलोत के वादों का?

समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत से कहा कि चुनाव पूर्व आपने अपनी लोकप्रिय कल्याणकारी योजनाओं का हवाला दिया था. आपने कहा था कि इन योजनाओं का जमीन पर काफी प्रभाव है. जिसके आधार पर ही ये वादा किया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. इसलिए जब टिकटों के बंटवारे की बात आई तो आप की बातें मानी गईं. लेकिन अब बताइये कि इन सबके बावजूद हार क्यों हुई?