Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

एक बीड़ी की चिंगारी और पलभर में स्वाह हो गया 7 हेक्टेयर का एरिया

आग की छोटी सी चिंगारी क्या कुछ तबाह नहीं कर सकती, इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में देखने को मिला. यहां एक ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे बिना बुझाए फेंक दिया. लेकिन शायद उसे भी खुद नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. दरअसल, जिस जगह ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीकर फेंकी, वहां काफी मात्रा में सूखी घास पड़ी हुई थी. बीड़ी में लगी आग घास में फैलने लगी और देखते ही देखने उसने विकराल रूप ले लिया. जिस कारण 7 हेक्टेयर तक फैली घास पलभर में जलकर भस्म हो गई.

घटना सेंधवा वनमंडल के गवाड़ी बीट की है. इस इलाके में काफी संख्या में पेड़ पौधे और घास लगी हुई है. सेंधवा के वन मंडलाधिकारी आई एस गडरिया ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इस क्षेत्र में 2007-08 में प्लांटेशन किया गया था. इसी कारण यह हरा-भरा क्षेत्र है. हाईवे होने के कारण यहां से ट्रक वगैरह गुजरते रहते हैं. गुरुवार को किसी ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे फेंक दिया.