Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कनाडा में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते हैं, दोनों देशों के मुद्दों को सुलझाने की जरूरत- कांग्रेस सांसद अमर सिंह

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत और कनाडा को अपने मुद्दों को जल्द सुलझाने की जरूरत है क्योंकि वहां बड़ी संख्या में भारतीय पंजाबी रहते हैं।

अमर सिंह ने संसद परिसर में पीटीआई वीडियो से कहा, "ये हम सभी के लिए काफी परेशान करने वाली बात है क्योंकि कनाडा में बहुत सारे भारतीय पंजाबी हैं। इसलिए मैं दोनों सरकारों से आग्रह करूंगा कि वे इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाएं। चाहे उनके बीच कोई भी मतभेद हों।''

कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि मोदी सरकार को कनाडा के साथ राजनयिक गतिरोध पर सांसदों को जानकारी देनी चाहिए।