Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गया में एक दंपती ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल खोला, दे रहे स्वरोजगार की ट्रेनिंग

बिहार के गया जिले के कोहबरी गांव में एक दंपती, गरीबों और वंचितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल चला रहा है।

पटना के रहने वाले अनिल कुमार और रेखा कुमारी की 2017 में शादी हुई थी। इसके बाद दोनों ने गांव और आसपास के इलाके के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर बाराचट्टी ब्लॉक के जंगल में स्कूल शुरू किया।

स्कूल में बच्चे न सिर्फ पढ़ते हैं, बल्कि उन्हें खाना बनाना, पशुपालन, खेती, पत्तों से चटाई बनाने जैसा काम भी सिखाया जाता है। ये दंपती समाज में बदलाव लाने के लिए एक सराहनीय प्रयास कर रहा है। इससे इलाके के बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है।