Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

आप ने दिल्ली में दिया एक लोकसभा सीट का प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव को बस अब कुछ ही दिन बचे है. इधर विपक्षी इंडिया गठबंधन की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है. एक-एक कर राजनीतिक पार्टियां किनारा करती जा रही हैं. नीतीश कुमार और जयंत चौधरी तो पहले ही गठबंधन को झटका दे चुके हैं. अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर शर्त रख दी है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली में एक लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव दिया है. आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में मंथन करने के बाद आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है.

आप सांसद और संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को 1 सीट का प्रस्ताव देते हैं. और आम आदमी पार्टी 6 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी. अगर समय पर जवाब नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी 6 सीट पर उम्मीदवार का एलान कर देगी. संदीप ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीरो सीट, विधानसभा में जीरो सीटे, एमसीडी चुनावों में 250 में से सिर्फ 9 सीटें जीतीं हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस एक भी सीट चुनाव लड़ने के लायक नहीं है. बस एक गठबंधन में होने के तौर पर यह प्रस्ताव दे रहे हैं.