Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Bhopal: IAF की 91वीं वर्षगांठ, नीले आसमान में लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

भारतीय वायुसेना ने 91वीं वर्षगांठ समारोह से पहले शनिवार को भोपाल में एयर शो आयोजित किया आईएएफ आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस 91वीं वर्षगांठ मनाई।

एक्स पर सेंट्रल एयर कमांड (सीएसी) ने एक एयर डिस्प्ले अभ्यास में त्रिशूल युद्धाभ्यास में एसयू 30 की एक झलक शेयर की और सूर्यकिरण विमान ने भी भोजताल झील के पास करतब दिखाए।

सीएसी ने एक्स पर लिखा, "#91वीं_वायु सेना_वर्षगांठ #भोपाल #भोजताल_झील #एयर_डिस्प्ले_अभ्यास #त्रिशूल युद्धाभ्यास में #एसयू_30। भोजताल झील, भोपाल पर राजसी #सूर्यकिरण। #IAF #HarKaamDeshKeNaam की हवाई ईंधन भरने की क्षमता।"

शो के चलते भोपाल में यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किए गए थे, ताकि जाम की स्थिति ने बने. लेकिन बावजूद इसके जाम की स्थिति बन गई. कमलापार्क रोड, दूरदर्शन, पॉलिटेक्निक चोहराहा, डिपो चोहाराह, वीआईपी रोड, लेक व्यू रोड सहित पुराने भोपाल में कई स्थानों पर जाम के हालात बन गए। इसके साथ ही भोपाल एयरपोर्ट से उड़ने और आने वाली रेगुलर फ्लाइट के समय में भी परिवर्तन किया गया था।