Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Mumbai: डॉ. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि, श्रद्धांजलि देने हजारों लोग चैत्यभूमि पहुंचे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 67वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की पुण्य तिथि को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क में उनके स्मारक 'चैत्यभूमि' पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। हर साल, राज्य भर से हजारों लोग छह दिसंबर को बी. आर. आंबेडकर के स्मारक 'चैत्यभूमि' पर जुटते हैं। डॉ आंबेडकर का छह दिसंबर 1956 को निधन हो गया था

शिवाजी पार्क में भीड़ को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अस्थायी शेड, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी और मेडिकल स्टॉल लगाए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि डॉ. आंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर छह दिसंबर को मुंबई में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि बुधवार को डॉ. आंबेडकर की पुण्य तिथि पर मुंबई और उसके उप-जिलों में सभी राज्य सरकार और प्रशासनिक कार्यालय बंद रहेंगे।