Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

300 नए केस-3 मौतें, कोरोना के नए वैरिएंट का गढ़ बना केरल

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लग गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति केरल में खराब है और वहां सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 358 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 2,669 है. कोविड के केस में बढ़ोतरी नए वैरिएंट JN.1 के मामले के बाद देखने को मिली है. नए वैरिएंट JN.1 का सबसे पहले मामला केरल में सामने आया था.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं. वहीं, 358 मामलों में से 300 सिर्फ केरल में ही मिले हैं. इसके अलावा देश में वायरस से 6 मौतें हुई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5,33,327 हो गई है. ताजा संक्रमण के मामले मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं.