Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

झील की सफाई में जुटी 11 साल की जन्नत, पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

श्रीनगर: 11 साल की बच्ची जन्नत अपने पिता के साथ श्रीनगर की डल झील की सफाई में जुटी है। देश में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रीनगर की 11 साल की इस बच्ची ने डल झील की सफाई के लिए दो दिनों तक मुहिम चलाई।

झील में शिकारा चलाते हुए जन्नत ने प्लास्टिक की बोतलें और दूसरे तैरते कचरे को इकट्ठा किया। सफाई अभियान में जुटी जन्नत खूबसूरत डल झील को अपना घर बताती हैं। वो डल झील आने वाले सैलानियों को संदेश भी देना चाहती है। 

तारिक अहमद, जन्नत के पिता ने कहा "मेरी बेटी और मैं, हम मैसेज भी देते रहते हैं। ये सब करते रहते हैं।तो ये मुझे लगता है कि इसका असर बहुत है। टूरिस्ट जो आते हैं वो देखते हैं जब मेरी बेटी सफाई करती है। तो वो भी, जैसे हमारे यहां पे टूरिस्ट आते हैं, अगर कोई कोशिश भी करेगा फेंकने के लिए, हम उनको रोकते हैं। तो मैं चाहता हूं कि जितने भी यहां पे लोग घूमने के लिए आते हैं, चहे वो बिल्वार्ड रोड पे या कहीं पर भी आते हैं। शिकारा में आते हैं, डस्टबिन का इस्तेमाल करना चाहिए। डस्टबिन्स हर जगह पे लगे हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में ट्विटर पर जन्नत का वीडियो साझा कर दूसरों को पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का संदेश दे चुके हैं।